Advertisement
06 May 2015

फैसले से पहले सलमान के परिवार ने की प्रार्थना

पीटीआाइ

उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं। सलमान के पिता और जाने-माने पटकथा लेखक सलीम खान ने कहा, हम सब फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सब कुछ अच्छा होगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेता की मां पिछले कुछ दिनों से मंदिरों में प्रार्थना कर रही हैं। सलमान मंगलवार को जम्मू कश्मीर से वापस आ गए जहां वह अपने प्रोडक्शन की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे थे।

यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। सूत्रों ने बताया कि अभिनेता मंगलवार शाम यहां पहुंचे और घर पर अपने परिवार के साथ समय गुजारा। न्यायाधीश डी.डब्ल्यू देशपांडे ने सलमान से बुधवार को 11 बजकर 15 मिनट पर सत्र अदालत में मौजूद रहने को कहा है जब 12 साल से अधिक पुराने इस मामले में फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। अभिनेता भादंसं के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोपों का सामना कर रहे हैं जिसमें अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

सलमान की कार 28 सितंबर 2002 को बांद्रा स्थित एक बेकरी से कथित तौर पर टकरा गई थी जिससे वहां बाहर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। फैसले से पहले सलमान की बहन अर्पिता, उनके दोनों भाई-अरबाज और सोहैल खान तथा कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी भी बुधवार सुबह 49 वर्षीय अभिनेता से मिले। इसके अतिरिक्त, शाहरूख खान, सोहा अली खान, निर्देशक डेविड धवन, सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी तड़के अभिनेता से मिलने उनके घर पहुंचे और शुभकामनाएं दीं। सलमान के घर के बाहर कुछ प्रशंसक और मीडियाकर्मी का जमघट देखा गया जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बॉलीवुड अभिनेता, सलमान खान, हिट एंड रन मामला, प्रार्थना, सेशन कोर्ट, अमेरिकन बेकरी, शाहरुख खान, salman khan, hit and run judgement, shahrukh khan, bollywood actor, prayer
OUTLOOK 06 May, 2015
Advertisement