Advertisement
04 September 2018

कैदी ने उड़ीसा के सीएम को भेजा धमकी भरा पत्र, मांगी 50 करोड़ की फिरौती

File Photo

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले की सेंट्रल जेल में डकैती और हत्या जैसे मामलों में सजा काट रहे एक कैदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धमकी भरा पत्र भेजकर 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।  

यह धमकी भरा पत्र जब ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा तो हड़कंप मच गया। ओडिशा पुलिस से बिलासपुर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी जांच के लिए जेल पहुंचे। पूछताछ के बाद कैदी पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने खुद को लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखना स्वीकार कर लिया है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने बताया कि ओडिशा के अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया) की तरफ से उन्हें इस बारे में पत्र मिला था।.

डकैती और हत्या के मामलों में सजा भुगत रहा है कैदी

Advertisement

मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल के अफसरों ने कैदी पुष्पेंद्रनाथ चौहान से पूछताछ की और उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली। जांजगीर-चाम्पा निवासी पुष्पेन्द्र नाथ चौहान नामक कैदी बिलासपुर जेल में साल 2009 से डकैती और हत्या के गंभीर मामलों में सजा भुगत रहा है। चौहान के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे अपराधों के 42 अलग-अलग मामले अदालत में विचाराधीन हैं। वह एक मामले में 7 साल और दूसरे में 3 साल, यानी 10 साल की उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिलहाल 40 मामले अदालत में लंबित हैं।

पत्र लिखने की बात मानी

पूछताछ करने पर उसने स्वीकार कर लिया है कि उसने ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धमकी भरा पत्र लिखा था। कैदी ने बताया कि उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए पत्र लिखा था और 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक, यह  पहली मर्तबा नहीं है। पुष्पेंद्र पहले भी कई लोगों को पत्र लिखकर धमकी दे चुका है। इसके लिए उसे जेल मैन्युअल के तहत 5 से 6 बार सजा दी जा चुकी है। उसे जब-जब अदालत में पेशी के लिए लाया जाता है। वह पत्र साथ लाता है और उसे बाहर भिजवा देता है। पुलिस को शुरुआती  पूछताछ में पुष्पेन्द्र मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chattisgarh, murder, convict, sent, threat, letter, Odisha, CM, Police
OUTLOOK 04 September, 2018
Advertisement