Advertisement
30 April 2016

हेलीकॉप्टर घोटाला: सीबीआई ने पूर्व वायु सेना उप प्रमुख से पूछताछ की

गूगल

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी के तीन रिश्ते के भाइयों को भी अगले सप्ताह जांच दल के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पूर्व वायु सेना प्रमुख सोमवार को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होंगे। सीबीआई ने अब तक कहा है कि गुजराल से 2013 में गवाह के तौर पर पूछताछ की गई लेकिन उसने इस बात पर चुप्पी साध रखी है कि क्या उनका वही दर्जा बरकरार रहेगा। एजेंसी ने अब तक उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, वह हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं। दूसरे दौर की पूछताछ के लिए हम एकबार फिर से उन्हें बुला सकते हैं। त्यागी और गुजराल से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी लेकिन मिलान की अपीलीय अदालत के सात अप्रैल के आदेश के बाद नए दौर की पूछताछ की आवश्यकता हुई।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने मामले के सिलसिले में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है जिसमें सभी भारतीय आरोपी हैं। उसे पांच विदेशी नागरिकों से भी पूछताछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को इटली से अनुरोध पत्र का जवाब मिला है जबकि ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, ब्रिटेन और ट्यूनीशिया से आंशिक जवाब मिले हैं। सीबीआई ने आठ देशों को न्यायिक अनुरोध भेजा है जिसका लक्ष्य सौदे को हासिल करने के लिए कथित तौर पर दी गई 400 करोड़ रुपये की रिश्वत का धन कैसे-कैसे होकर आया इसका पता लगाना है।

एजेंसी ने पूर्व वायु सेना प्रमुख एस.पी. त्यागी और उनके रिश्ते के तीन भाइयों समेत 12 अन्य और पांच विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। त्यागी ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।

इसके अलावा इटली स्थित फिनमेकैनिका, अगस्ता वेस्टलैंड, मोहाली की आईडीएस इंफोटेक, चंडीगढ़ की एयरोमैटिक्स, आईडीएस ट्यूनीशिया और आईडीएस मॉरीशस को सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में नामजद किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हेलीकॉप्टर घोटाला, सीबीआई, पूछताछ, पूर्व वायुसेना उप प्रमुख, फिनमैकेनिका, अगस्ता वेस्टलैंट
OUTLOOK 30 April, 2016
Advertisement