मुंबई : दुष्कर्म के अारोपी की तुलना नेहरू-गांधी से, आशुतोष के खिलाफ शिकायत
साकीनाका थाने में रविवार को दर्ज कराई गई शिकायत में अखिलेश तिवारी ने कहा है कि दुष्कर्म के दागी के बचाव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जैसी हस्तियों का नाम ले कर आप के नेता ने लोगों और देश का घोर अपमान किया है। तिवारी ने आप नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वरसोवा थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मामले को देखा जा रहा है।' एक टीवी चैनल के लिए लिखे गए अपने ब्लाग में आशुतोष ने संदीप कुमार की करतूत का बचाव करते हुए नेहरू और गांधी के कथित प्रेम का उल्लेख किया है।
एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में सीडी सामने आने के बाद कुमार को मंत्री पद से हटा दिया गया। महिला की शिकायत पर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।