Advertisement
16 May 2017

जेठमलानी ने पीएम मोदी का नाम कोर्ट में घसीटा लेकिन नहीं मिली इजाजत

google

केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने कोर्ट में जेटली से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछने के बाद यह केस दायर किया है और क्या वह मोदी को गवाह बनाना चाहते हैं?

केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ के मानहानि केस में जेठमलानी ने जेटली से पूछा, 'चूंकि आप कैबिनेट में मंत्री हैं तो आपके लिए सबसे बेस्‍ट विटनेस प्रधानमंत्री को ही होना चाहिए। क्या आप उन्हें गवाह के तौर पर पेश करना चाहेंगे?'

विरोध के बाद कोर्ट ने कहा कि इस सवाल को मंजूरी नहीं दी जाती क्योंकि इस केस में जेटली के गवाहों की सूची पहले से ही दर्ज हैं। जेठमलानी ने यह भी कहा कि मानहानि उसकी होती है जिसकी कोई इज्‍जत होती है। मेरी समझ से जेटली की कोई इज्‍जत नहीं।

Advertisement

जेठमलानी ने कोर्ट में दो घंटे की कार्यवाही के दौरान जेटली से डीडीसीएम में कथित तौर पर 57 करोड़ रुपये के गबन से जुड़े सवाल भी पूछे। जेटली ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह पैसा खेल के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किया गया था और इसका पूरा हिसाब मौजूद है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जेठमलानी, कोर्ट, केजरीवाल, जेटली, jethmalani, court, jaitely
OUTLOOK 16 May, 2017
Advertisement