Advertisement
09 July 2015

अक्षय के परिजनों ने शिवराज की मदद ठुकराई

शोकाकुल परिवार से भेंट करने और शोक प्रकट करने गए मुख्यमंत्री ने परिवार को मदद की पेशकश की थी। अक्षय की बहन ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। यहां तक कि उन्होंने वित्तीय सहायता के साथ दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में मुझे नौकरी की पेशकश भी की।’


अक्षय की माताजी ने कहा, ‘परिवार बेटे की मौत की ईमानदारी से जांच के अलावा और कुछ नहीं चाहता। जब वह घर से गया था वह बिलकुल स्वस्थ था। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई।’

अक्षय की बहन ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान सुबह 8.50 बजे के आसपास अक्षय सिंह के घर पहुंचे थे और 9.05 मिनट पर वहां से निकले। वहां उन्होंने दिवंगत पत्रकार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। लेकिन आखिरकार वह एक राजनेता हैं और हमें उनकी इन्हीं बातों से उनका नजरिया परखना होगा।’

 

अक्षय सिंह की रहस्यमय परिस्थितियों में पिछले हफ्ते मध्यप्रदेश के झाबुआ के मेघनगर में मौत हो गई थी। अक्षय व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सिलसिले में संदिग्ध परिस्थिति में मारी गई एक छात्रा नम्रता डामोर के पिता का इंटरव्यू करने गए हुए थे। नम्रता का नाम भी व्यापमं में जुड़ा था। नम्रता के पिता से बात करते-करते अक्षय की तबीयत बिगड़ी और जब तक उन्हें अस्पताल लाया जाता उनकी मृत्यु हो गई। 

Advertisement

 

अक्षय की बहन को नौकरी देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार पत्रकार अक्षय सिंह की बहन को नौकरी देगी। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और सिसोदिया भी अक्षय के परिजनों से मिले थे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: akshay singh, megh nagar, jhabua, vyapam, shivraj singh chouhan, namrata damor, अक्षय सिंह, मेघ नगर, झाबुआ, शिवराज सिंह चौहान, नम्रता डामोर
OUTLOOK 09 July, 2015
Advertisement