Advertisement
16 May 2016

माल्‍या लौटने को राजी, चाहते हैं आजादी और सुरक्षा, लोन भी चुकाएंगे

google

इससे पहले यूबीएल की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए खुद विजय माल्या ने की। बैठक में शामिल हुए निदेशकों के अनुसार माल्या पर उधारी चुकाने के लिए बैंकों का दवाब लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको ध्‍यान में रखते हुए माल्या ने कहा है कि उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को समझौते का नया ऑफर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय माल्या को लंदन से वापस लाना चाहता है। माल्या दो महीने से वही हैं। माल्या ने कहा है कि वह बैंकों के साथ गंभीरता से बातचीत कर रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके वह लोन चुकता कर देंगे। माल्या ने कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि लोन का भुगतान जल्दी हो जाए और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। बैंकों ने माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को लोन दिया था और अब वे 9,000 करोड़ रुपये के बकाये को वसूलने में लगे हैं। किंगफिशर एयरलाइंस का कामकाज 2012 में बंद हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 9000 करोड़ का लोन, दिवालिया, विजय माल्या, सुरक्षा और आजादी, government, security, independence, vijay malya.
OUTLOOK 16 May, 2016
Advertisement