Advertisement
20 April 2017

दिनाकरन को दिल्ली पुलिस का समन, कार्यकर्ता ने आत्‍मदाह का किया प्रयास

google

इस पूरे मामले में हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि दिनाकरन को कब अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

सहायक आयुक्त संजय और एक और अधिकारी ने दिल्‍ली के बसंत नगर स्थित उनके आवास पर दिनाकरन को सम्मन दिया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी करीब 20 मिनट तक दिनाकरन के आवास पर रहे। उन्होंने जाते समय वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात नहीं की।

इस बीच तनाव का माहौल भी बनने लगा जहां एक पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस का विरोध दर्ज करने के लिए कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया। अन्य कार्यकर्ताओं और सादी वर्दी में तैनात पुलिस वालों ने इस कोशिश को नाकाम करया।

Advertisement

अन्नाद्रमुक :अम्मा: के उप महासचिव दिनाकरन पहले से ही परेशानी का सामना कर रहे हैं क्योंकि पलानीस्वामी मंत्रिमंडल ने दिनाकरन के खिलाफ बागी स्वर अपनाते हुए उन्हें और उनके परिवार को पार्टी और सरकार से बाहर रखने का निर्णय किया। इसके बाद दिनाकरन ने चेन्नई में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिनाकरन, अन्‍नाद्रमुक, दिल्‍ली पुलिस, delhi police, aiadmk, dinakaran
OUTLOOK 20 April, 2017
Advertisement