Advertisement
11 August 2016

आेलंपिक : इकोनाेमी क्‍लास में 36 घंटे की उड़ान, पैर भी नहीं फैला पाई दुती चंद

google

धाविका ने ओडिशा के एक चैनल कनक न्‍यूज से बातचीत में कहा कि यात्रा के दौरान उन्‍हें ऐसी सीट दी गई, जिसमें वह सही ढंग से पैर भी नहीं फैला सकीं। उन्‍हें उचित आराम नहीं मिला। यात्रा के दौरान वह सही ढंग से सो भी नहीं पाईं। उन्‍होंने कहा कि ओलंपिक जैसे महाकुंभ में भाग लेेने वाले खिलाड़ियाें के साथ ऐसी लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।

दुतीचंद ने कहा कि मैं हैदराबाद से विमान में बैठी, इस दौरान कोच भी मेरे साथ नहीं थे। मैं सफर के दौरान अकेली ही रही। उनके अनुसार देश का प्रतिनिधित्‍व करने वालेे खिलाड़ियों को आरामदायक माहौल नहीं मिलेगा तो ऐसे में उनसे खेलों में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद कैसे की जा सकती है। 

उल्‍लेखनीय है कि ओलंपिक के किसी भी वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियाें को आयोजक देश में जाने के लिए सरकार की तरफ से विमान में इकोनोमी क्‍लास की ही टिकट दी जाती है। खिलाड़ियों के लिए सरकार के पास क्‍या इतनी भी रकम नहीं हैै कि कम से कम उन्‍हें बिजनेस क्‍लास में आरामदायक सफर दिलाया जा सके। ताकि वो बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें।

Advertisement

दुती चंद ने इकोनोमी क्‍लास में होने वाली परेशानी को सार्वजनिक कर एक तरह से सरकारी अधिकारियों को संकेत दे दिए हैंं कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर पहले गंभीर होना होगा। तभी उनसे पदकों की उम्‍मीद करनी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओलंपिक, 100 मीटर धाविका, दुती चंद, इकोनोमी क्‍लास, बिजनेस क्‍लास, रियो, rio, dutee chand, 100 meter racer, india, olympic, economy class, business class
OUTLOOK 11 August, 2016
Advertisement