12 May 2016
नहीं बचेंगे माल्या, ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोट से की अपील
प्रवर्तन निदेशालय ने पेशी को नजरअंदाज कर रहे माल्या के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। इसे अंतरराष्ट्रीय जगत में वारंट के समान माना जाता है। भारत ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन से विजय माल्या को निर्वासित करने का आग्रह किया था। जिसे उसने कानून का हवाला देते हुए नकार दिया है। ब्रिटेन ने यह जरुर कहा है कि वह माल्या पर लगे आरोपों की गंभीरता को समझता है और इस मामले में प्रत्यर्पण को लेकर भारत की किसी मांग में पूरा सहयोग करेगा। ग्लैमरस जीवनशैली के लिए मशहूर माल्या पिछले माह 2 मार्च को लंदन भाग गए थे। इसके बाद से इन्होंने भारत लौटकर जांच और बैंकों का सामना करने के आदेश को नजरअंदाज किया है। लंदन में रह रहे माल्या ने कहा कि वह अपने खिलाफ देश में मची चीख पुकार से अलग होते हुए शांति से रहने के लिए ब्रिटेन आए हैं।