Advertisement
11 June 2016

ईडी ने माल्या पर की बड़ी कार्रवाई, 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

google

ईडी द्वारा जब्त चल-अचल संपत्ति में 34 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस, बैंगलोर और मुंबई में फ्लैट (क्रमशः 2291 और 1300 वर्गफीट), चेन्नई में 4.5 एकड़ का इंडस्ट्रियल प्लॉट, 28.75 एकड़ के कॉफी का खेत और बैंगलोर में यूबी सिटी और किंगफिशर टॉवर शामिल है।

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दी है। ईडी का तर्क है कि बार-बार समन देने के बावजूद माल्या पेश नहीं हुए। सूत्रों की मानें तो ईडी ने माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए वित्त मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी है। हाल ही मे ईडी ने इंटरपोल से भी माल्या के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। हालांकि सबूतों की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका। गौरतलब है कि माल्या पर बैंकों का 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और उस पर लगा ब्याज बकाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बैंक, हजारों करोड़ रुपए, शराब कारोबारी, विजय माल्‍या, प्रवर्तन निदेशालय, ED, asset, crores, bank, kingfisher, vijay mallya
OUTLOOK 11 June, 2016
Advertisement