Advertisement
26 May 2016

ईडी ने ललित मोदी के प्रत्‍यर्पण के लिए मोदी सरकार को लिखा खत

google

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने लंदन में आश्रय ले रहे शराब कारोबारी विजय माल्या एवं आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि ईडी ने ललित मोदी का प्रत्यर्पण कराने के लिए विदेश मंत्रालय से पहल करने का अनुरोध किया है। मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वित्तीय अनियमितताओं (फेमा) के आरोप लगाए हैं। उन पर आईपीएल में घोटाले और मैच फिक्सिंग के भी आरोप हैं। आईपीएल 2010 फाइनल के बाद ललित मोदी को आईपीएल के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से मोदी लंदन में हैं। ईडी का आरोप यह भी है कि मोदी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी पहले भाजपा पर आरोप लगाया था कि 2011 में ही ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द किया गया था फिर वो लंदन में कैसे रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 16 केस हैं। यह समझ से परे है कि उन्हें नया पासपोर्ट किस आधार पर जारी किया गया? फिलहाल भारत में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, पूर्व आयुक्त ललित मोदी, प्रत्यर्पण, केंद्र सरकार modi government, lalit modi, ipl, ed, former commissioner
OUTLOOK 26 May, 2016
Advertisement