नोटबंदी : मुद्रा के अवैध विनिमय में बैंक कैशियर से लेकर मैनेजर तक शामिल
नोटों की अदला-बदली कर रहे लोगों का दावा है कि कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों की शाखाओं में कैशियर से लेकर मैनेजर तक इस रैकेट में शामिल हैं।
चलन से बाहर किए गए करंसी नोटों की अवैध रूप से अदला-बदली धड़ल्ले से हो रही है। इस काम में लिप्त लोगों का कहना है कि देशभर में उनके एजेंट्स सक्रिय हैं जो पुराने नोटों के बदले नए नोटों का इंतजाम कुछ घंटों में कर सकते हैं। हालांकि इसमें वे तगड़ा कमीशन ले रहे हैं।
इसमें शामिल होने का दावा करने वाले एक युवक ने कहा कि अगर आपके पास एक करोड़ रुपये कैश हो तो हम एक घंटे में उसे एक्सचेंज कर सकते हैं। और वह भी देश में कहीं भी। बस आपको इसका कमीशन देना होगा।
युवक ने कहा कि वह एक दिन में पांच करोड़ रुपये एक्सचेंज कर सकता है, लेकिन यह तभी होगा जब कोई ऐसा आदमी आपके बारे में हमें बताए, जो पहले हमसे यह काम करा चुका हो। अभी एक्सचेंज पर कमिशन 10 पर्सेंट है। यानी अगर कोई एक करोड़ रुपये एक्सचेंज करे तो उसे दस लाख रुपये का कमिशन चुकाना होगा।
देश में इस युवक जैसे कई लोग सक्रिय हैं और इनका दावा है कि नई करंसी सप्लाई करने में बैंकरों की भी भूमिका है। वहीं, बैंक इन आरोपों से इनकार करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें बेवजह टारगेट किया जा रहा है। इस धंधे में शामिल लोग बैंक के दावे पर हंस रहे हैं और उनका कहना है कि कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों की शाखाओं में कैशियर से लेकर मैनेजर तक इस रैकेट में शामिल हैं।
अवैध करंसी के एक्सचेंज में शामिल सम्राट ने कहा कि इस लंबी चेन में बैंककर्मी भी शामिल हैं। सम्राट ने कहा, 'मामला केवल एक बैंक या एक ब्रांच या एक राज्य का नहीं है, जहां से हमें नई करंसी मिल रही है। अगर आपको लग रहा हो कि यह पैसा केवल प्राइवेट बैंकों से आ रहा है तो आप गलती कर रहे हैं। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि बैंकर इसके बदले में कितना कमीशन ले रहे हैं।