Advertisement
19 April 2017

दिल्ली: रैगिंग के आरोपी पांच एमबीबीएस छात्र निलंबित

google

प्रशासन ने इन छात्रों के अभिभावकों से एक हलफनामा देने को कहा है। यूसीएमएस के प्रिंसिपल प्रोफेसर वीपी गुप्ता ने कार्रवाई की पुष्टि है। कॉलेज के उप रजिस्ट्रार एस के डोगरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 2013 बैच के छात्र उत्पल कांत, 2014 बैच के अमूल्य अग्रवाल, अतुल दहिया, शांतनू नागपाल और 2015 बैच के सौरभ राठी पर यह कार्रवाई की गई है।

अनुशासन कमेटी ने इन्हें हॉस्टल के पास उत्पात करने, शराब और सिगरेट के सेवन का दोषी पाया है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर फिर से वे इस तरह की घटना में शामिल होंगे तो उन पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, 11 अप्रैल को ही कुछ छात्रों के परिजनों को कॉलेज बुलाकर कार्रवाई से अवगत करा दिया गया था। सोमवार को आदेश की प्रति छात्रों को देने के साथ नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया। उधर, आरोपी छात्रों का कहना है कि जब शिकायत ही गलत पाई गई तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यों की जा रही है। शुक्रवार को शराब पी गई थी तो सोमवार को इसकी पुष्टि कैसे हो गई। उनका कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं हुआ।

Advertisement

यह है मामला

सात अप्रैल को प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों के साथ हॉस्टल के गेट पर मारपीट और जबरन शराब पिलाने की घटना हुई थी। आठ अप्रैल को पीड़ितों में एक दलित छात्र ने इसकी शिकायत सेंट्रल रैगिंग सेल में कर दी। नौ अप्रैल को मामला कॉलेज प्रशासन व पुलिस के पास आया। दस को कॉलेज की रैगिंग कमेटी ने जांच की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रैगिंग, छात्र, निलंबित, मेडिकल, ragging, medical student, suspension
OUTLOOK 19 April, 2017
Advertisement