Advertisement
03 June 2017

पिस्टल के साथ एमआरआई रूम में पहुंचा गनर, मशीन हुई बंद, मरीज परेशान

google

असल में शुक्रवार को यूपी के खादी व ग्रामोद्यागो मंत्री सत्यदे‍व चौधरी लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने गए थे। डॉक्टरों ने उनके सिर के एमआरआई की सलाह दी। जिस पर  मंत्रीजी को एमआरआई रूम में लाया गया। इसी दौरान मंत्री का गनर पिस्टल लेकर कमरे के अंदर चला गया। जैसे ही मंत्री का गनर अंदर गया एमआरआई मशीन की मैग्नेटिक फील्ड ने पिस्टल अंदर खींच ली। पिस्टल मशीन में चिपक गई और मशीन ने काम करना बंद कर दिया।

अब आलम यह है मशीन को ठीक करने में दस दिन लग जाएंगे और मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मशीन पर 40 से 50 लाख रुपये का खर्च आेगा सो अलग। दीगर है कि एमआरआई रूम में लोहे की बनी कोई भी चीज साथ ले जाने पर पाबंदी रहती है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने गनर को रोकने की कोशिश की, तो वह भड़क गया और जबरन अंदर चला गया। सवाल यह है कि  गनर की इस गलती के लिए कौन जिम्मेदार होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: pistal, guner, mri, पिस्टल, गनर, एमआरआई
OUTLOOK 03 June, 2017
Advertisement