Advertisement
23 February 2017

'एच- 1 बी : वीजा कटौती से भारत-अमेरिकी संबंधों में पैदा हो सकती है खटास'

google

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक कार्यकारी आदेश पर विचार कर रहे हैं जिसमें इस प्रकार के कार्यवीजा और कुशल श्रमबल के प्रवाह पर अंकुश लगाने के प्रावधान हैं। प्रशासन की इस पहल का भारतीय आईटी कंपनियों पर प्रतिकूल प्रभाव होगा।

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, अमेरिकी सरकार को एच-1 बी वीजा मामले में अपनी स्थिति पर फिर से विचार करना चाहिये। भारत ने अमेरिका के प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास में काफी बौद्धिक निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कोई भी कदम भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में भावनात्मक अवरोध बन सकता है।

Advertisement

तिवारी अटलांटिक परिषद की एक मीडिया बैठक में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। तिवारी इस परिषद में दक्षिण एशिया केन्द्र के वरिष्ठ सदस्य हैं।

अमेरिका में काम करने के लिये भारतीय पेशेवरों को भेजने के वास्ते भारतीय आईटी कंपनियों को प्राथमिक तौर पर एच-1बी और एल-1 वीजा पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

नास्कॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर के नेतृत्व में भारतीय साफ्टवेयर उद्योग के प्रतिनिधियों का एक दल इस सप्ताह आखिर में वाशिंगटन पहुंचने वाला है। अपनी यात्रा के दौरान यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका सांसदों, सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेगा। भाषा

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नॉस्‍काम, अमेरिका, एच-1 बी, वीजा, भारत, india, America, H-1 B VISA, manish tiwari, congress
OUTLOOK 23 February, 2017
Advertisement