Advertisement
16 November 2016

पीएम मोदी का सूट खरीदने वाले कारोबारी ने कहा, नहीं जमा कराए 6000 करोड़

google

 



गौरतलब है कि कई सोशल साइट पर इस तरह की पोस्ट मंगलवार को देखी गई। इस खबर को काफी शेयर किया जा रहा था। जिसमें बताया गया था कि लालजी पटेल ने पैसे बैंक में जमा करवाए हैं।

इसमें ये भी कहा गया था कि वे 200 फीसदी टैक्स भी जमा करने को तैयार हैं यानि सरकारी खजाने में पेनाल्टी और टैक्स समेत 5400 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगेे। इस मामले में लालजी पटेल ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।

गौरतलब है कि लालजी पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी का हीरा जड़ित सूट 4.3 करोड़ रुपए में खरीदकर जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी थीं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। इस सूट पर बारीक अक्षरों में नरेंद्र मोदी का नाम लिखा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, हीरा कारोबारी, लाल जी पटेल, गुजरात, सूट, pm modi, trader, lalji patel, gujrat, suit
OUTLOOK 16 November, 2016
Advertisement