आईआईएफटी प्रवेश परीक्षा में कैसे पाएं सफलता
कॅरियर लांचर के उपाध्यक्ष गौतमपुरी ने बताया कि आईआईएफटी की प्रवेश परीक्षा में करीब 60 हजार से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी कठिनाई होती है कि उम्मीदवार मेहनत तो करते हैं लेकिन पैटर्न को नहीं समझ पाते। ऐसे में पैटर्न समझना जरूरी है। पुरी के मुताबिक आईआईएफटी प्रवेश परीक्षा सभी बी-स्कूल परीक्षाओं में सबसे अधिक मुश्किल है। इसका कारण है कि उम्मीदवारों के पास समय कम होता है। इसलिए इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह गति की परीक्षा है। दो घंटे में ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब देना है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा में अलग-अलग मार्किंग स्कीम हैं, इसलिए उम्मीदवार को उन खंडों के अधिक सवालों को हल करने पर जोर देना चाहिए, जिनमें प्रत्येक सवाल के लिए अधिक वेटेज रखा गया है।
परीक्षा का सामान्य पैटर्न नीचे दिया जा रहा है-
कॅरियर लांचर के एमबीए हेड गौतम बावा ने बताया कि छात्रों को आईआईएफटी परीक्षा की बारीकी को समझना बहुत जरूरी है इसलिए अंकों को अधिकतम करने के लिए उपयुक्त रणनीति बनानी चाहिए। उन्होने कहा कि छात्रों को उन सवालों के जवाब पहले देने चाहिए जो आसान हो उसके बाद कठिन सवालों पर समय लगाना चाहिए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा उत्तर सही हो।