Advertisement
13 May 2017

'आपरेशन चक्रव्यूह' के जरिए सीमा पर घुसपैठ रोकेेेेगी बीएसएफ

google

आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सीमा पर नई तकनीक का इस्तेमाल करके घुसपैठ को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके ल‌िए बीएसएफ के डीजी केके शर्मा और डीआरडीओ के अधिकारी अमेरिका गए हैं।

गृह मंत्रालय ने सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स पर जोर दे रहा है। भविष्य में राजस्थान, गुजरात और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स तकनीक के पायलट प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। जम्मू कश्मीर में आए दिन हो रही आतंकी वारदातों और सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार ने इजराइल की तर्ज पर सीमा पर 'ऑपरेशन चक्रव्यहू' के जरिए चौकसी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत सीमा पर अंडरवाटर और अंडरग्राउंड सेंसर लगाए जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: घुसपैठ, आतंक, सीमा, border, terrorist, illegal entey
OUTLOOK 13 May, 2017
Advertisement