Advertisement
23 January 2017

4 करोड़ की शराब हरियाणा से इंदौर के जरिए भेजी जा रही थी गुजरात

google

सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब इंदौर लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की एक टीम ने मानपुर के पास चैकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान दो कंटेनरों को जांच के लिए रोका गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली।

सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि दोनों कंटेनरों से 1800-1800 पेटी विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।

आबकारी विभाग ने कंटेनर के ड्राइवर जगतसिंह और हेमंत निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आरोपी बनाया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि हरियाणा से यह शराब इंदौर के रास्ते गुजरात के किसी शहर में सप्लाई होने के लिए जा रही थी। गुजरात में शराबबंदी होने की वजह से अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जो वहां शराब की सप्लाई कर रहा है। आबकारी विभाग का दल अब इस पूरे रैकेट के सूत्र तलाशने में जुट गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 23 January, 2017
Advertisement