Advertisement
20 February 2017

गांधी हत्याकांड : पीएमओ कपूर आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई का खुलासा करे

google

इसके साथ ही, सीआईसी ने पीएमओ से यह सिफारिश भी की है कि सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को हाल ही में सार्वजनिक किए जाने की तर्ज पर महात्मा गांधी पर भी व्यापक अभिलेख तैयार किए जाएं।

सीआईसी ने कहा कि गांधीजी की हत्या, जांच, मुकदमा, सजा, आधिकारिक पत्राचार और जेएल कपूर आयोग की सिफारिशों पर की गई कार्रवाई से संबंधित रिकार्डों के अभिलेख तैयार करने के लिहाज से उचित नीति बनाने के लिए जरूरी कार्रवाई और सूचना के लिए याचिका पीएमओ को हस्तांतरित की जानी चाहिए।

सीआईसी ने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की हत्या और उसके बाद जांच और अदालत में चले मुकदमें से संबंधित रिकॉर्ड की मांग वाले आरटीआई आवेदन को पीएमओ को हस्तांतरित कर दिया।

Advertisement

सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने कहा कि सरकार ने साजिश के कोण और गांधी की हत्या के अन्य पहलुओं की जांच के लिए जेएल कपूर की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गांधी हत्‍याकांड, सीआईसी, आरटीआई, सूचना आयोग, Gandhi, RTI, information commission, pmo
OUTLOOK 20 February, 2017
Advertisement