इशरत मामला: गुजरात पुलिसकर्मियों पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली ने मुंबई की एक अदालत को बताया था कि इशरत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की सदस्य थी। अधिवक्ता एम एल शर्मा ने जब इस मामले पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया तो प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर और न्यायाधीश यू यू ललित की पीठ ने कहा, इसे सूचीबद्ध होने दीजिए, तब हम इसे देखेंगे।
शर्मा ने कहा कि हेडली का बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इस बात को निर्णायक रूप से स्थापित करता है कि इशरत लश्कर-ए-तैयबा की सदस्य थी। मुठभेड़ में कथित भूमिका को लेकर तत्कालीन डीआईजी डीजी वंजारा सहित गुजरात पुलिसकर्मी मुंबई की एक अदालत में अभियोजन का सामना कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे इसका विरोध करते देखे गए। हालांकि हंगामे में उनकी आवाज नहीं सुनी जा सकी। अन्नाद्रमुक सदस्यों को सदन में संबंधित समाचारपत्रा की प्रतियां विभिन्न दलों के सदस्यों को बांटते देखा गया।
इस दौरान सदन में कुछ प्रश्नों को लिया गया और मंत्री ने उसका जवाब भी दिया। व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने करीब साढे ग्यारह बजे कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।