Advertisement
05 December 2016

जयललिता सघन निगरानी में, कड़ी सुरक्षा के बीच प्रार्थनायें जारी

google

अपोलो अस्पताल ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में बताया कि चिकित्सक उनकी स्थिति पर करीबी निगाह रखे हुये हैं और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहे हैं। तमिलनाडु की 68 वर्षीय मुख्यमंत्री जयललिता को दय रोग संबंधी समस्या में सहायक उपकरण एक्स्टाकाॅरपोरल मेम्ब्रेन आॅक्सीजेनेशन :ईसीएमओ: पर रखा गया है और दय रोग विशेषज्ञ समेत तमाम चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।

अस्पताल के बाहर महिलाओं समेत अन्नाद्रमुक के सदस्य बड़ी संख्या में जयललिता की खैरियत जानने के लिए एकत्र हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गयी है। पार्टी के चिंतित समर्थक उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक टी के राजेन्द्रन ने रविवार को सभी पुलिसकर्मियों को अगला आदेश जारी होने तक सोमवार से ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है।

उन्होंने कहा, पुलिसकर्मियों को अगले आदेश मिलने तक अपनी वर्दी और वाहन पर कानून एवं व्यवस्था बंदोबस्त ड्यूटी के लिए तैनात रहना है। अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डाॅ. सुबैया विश्वनाथन ने जयललिता की हालत अचानक बिगड़ने की घोषणा करते हुए एक वक्तव्य में कहा, उनका उपचार दयरोग विशेषग्यों, पल्मोनोलाॅजिस्ट और गंभीर स्थिति देखभाल विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल कर रहा है और स्थिति पर नजर रख रहा है।

Advertisement

जयललिता की तबियत बिगड़ने के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव रविवार रात विमान द्वारा मुंबई से चेन्नई आये और अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चौधरी विद्यासागर राव महाराष्‍ट्र के भी राज्यपाल हैं। केन्द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन सोमवार सुबह यहां हवाईअड्डे पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार की कामना की है और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जयललिता जल्द स्वस्थ होंगी और अपना आधिकारिक दायित्व फिर से संभालेंगी।

अन्नाद्रमुक के मंत्री रविवार से अस्पताल में ही रूके थे और सोमवार सुबह वहां से गए।। उन्होंने वहां प्रतीक्षा कर रहे मीडिया के लोगों से बातचीत नहीं की। जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गये। मध्य रात्रि को बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर खड़े रहे और अम्मा :मां: के स्वास्थ्य में सुधार के लिये प्रार्थना कर रहे हैं।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को उनके समर्थक प्यार से अम्मा कहते हैं। अभिनेता और पार्टी समर्थक गुंडु कल्याणम् ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ईश्वर पर पूरा भरोसा है और उन्होंने भरोसा जताया कि जयललिता जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक नेता एम करणानिधि, उनके पुत्र एवं विपक्ष के नेता के स्टालिन, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्रियों और अनेक नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य पर चिंता जतायी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में यहां उनका श्वांस की समस्या तथा संक्रमण का भी इलाज किया गया।

जयललिता: केंद्र ने एम्स से विशेषज्ञों का दल भेजा

केंद्र ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान :एम्स: से विशेषग्यों के एक दल को चेन्नई के अपोलो अस्पताल भेजा है जहां पर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि एम्स के चार विशेषग्य जल्द ही अपोलो अस्पताल पहुचेंगे।

नड्डा ने कहा, हम अपोलो और तमिलनाडु की सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने एम्स के चिकित्सकों का दल भेजने का अनुरोध किया था। हमने एम्स के विशेषग्यों का एक दल वहां भेजा है जिसमें डाॅ. खिलानी, डाॅ त्रिखा, डाॅ. नारंग और डाॅ. तलवार हैं। हमें उम्मीद है कि एम्स और अपोलो के चिकित्सक उनकी सेहत में सुधार लाने में सफल होंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी सेहत में सुधार हो। भाषा एजेंसी 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जयललिता, चेन्‍नई, अपोलो, एम्‍स, डॉक्‍टर, निगरानी, chennai, jayalalita, doctors, hospital, aiims, inspection
OUTLOOK 05 December, 2016
Advertisement