Advertisement
19 January 2017

धार्मिक भावना आहत का मामला, तीस्ता की सुनवाई से जज ने खुद को अलग किया

google

न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला ने जुलाई 2015 में तीस्ता की ओर से दाखिल अर्जी पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। जब सुनवाई के लिए अर्जी पीठ के सामने आई तो न्यायमूर्ति पारदीवाला ने कहा, मेरे सामने नहीं।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राजू पटेल की शिकायत पर अगस्त 2014 में अहमदाबाद के घाटलोदिया पुलिस थाने में तीस्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पटेल ने आरोप लगाया था कि ट्विटर पर हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें डालकर तीस्ता ने धार्मिक भावनाएं आहत की।

तीस्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए और 205-ए के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत आरोप दर्ज किए गए थे।

Advertisement

पिछले साल सितंबर में इस मामले में अदालत ने गुजरात सरकार और शिकायतकर्ता पटेल को नोटिस जारी किया था। बहरहाल, उसके बाद से इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी।

अगस्त 2015 में न्यायमूर्ति पारदीवाला ने तीस्ता को हर महीने घाटलोदिया पुलिस थाने में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दे दी थी। निचली अदालत ने तीस्ता को इस मामले में अग्रिम जमानत देते वक्त शर्त तय की थी कि वह हर महीने थाने में व्यक्तिगत तौर पर पेश होंगी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तीस्‍ता सीतलावाड, गुजरात, जज, अदालत, court, tista sitlawad, gujrat, judge
OUTLOOK 19 January, 2017
Advertisement