वीडियो में देखें, कश्मीर में सैनिकों के साथ होती है कैसी मारपीट
घटना के बाद सीआरपीएफ ने अपने बयान में कहा है कि यह वायरल वीडियो बडगाम के इलाके का हो सकता है। यह वीडियो हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान का हो सकता है। सीआरपीएफ के अनुसार उस समय जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे थे, उनके ईवीएम को सुरक्षित रखना काफी आवश्यक था।
सीआरपीएफ ने कहा कि वह कमजोर नहीं है, बल्कि वह लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जवान मार्च कर रहे हैं, तभी कुछ युवक वहां से गुजर रहे होते हैं। उनमें से एक युवक जवान को लात मारने की कोशिश करता है। पर जवान उसे कुछ नहीं कहता है।
गौरतलब है कि श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटिंग के दौरान बडगाम और श्रीनगर के दूसरे इलाकों में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा इसमें कुछ निर्वाचन अधिकारियों सहित 36 लोग घायल भी हुए थे।
नीचे दी गई लिंक के जरिए आप कश्मीरी युवक की बदतमीजी देख सकते हैं।
This is for you Gurmehar Kaur @mehartweet | Uniformed man being kicked by peaceful youth in #Kashmir. https://t.co/b91uI0JNEp
— Rohit Choudhary (@irohitchoudhary) April 12, 2017