जानिए आखिर क्या है 777888999 की सच्चाई, यह वायरस है या कुछ और?
व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक सभी जगह इस नंबर को लेकर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। कोई इसे वायरस बताकर नहीं उठाने की बात कह रहा है, तो कोई इस नंबर से कॉल रिसीव करने पर फोन में विस्फोट हो जाने की बात कह रहा है।
Because Ye Nine Digit Ka Number Hain Aur Aap Ka Mobile Blast Ho Sakta Hain , please Don't Received Your Call,, 777888999
— Manish Chaurasiya (@Manishc11181668) 28 January 2017
बता दें कि इस नंबर से जुड़ी अभी तक कोई ऐसी घटना सामने नहीं आई है जो अफवाहों को पुष्ट करे। सोशल मीडिया पर ही कई लोग इस खबर की गलत होने की बात कर रहे हैं।
Avoid #Hoax #FakeMessages no such danger from 777888999 numbers
— District Kurukshetra (@KurukshetraHRY) 17 May 2017
Do not spread rumours. pic.twitter.com/5bvFsKiwb3
कुलमिलाकर सच्चाई यह है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह संदेश फैला दिया कि इस नंबर से खतरा है। मैसेज के वायरल होने के बाद लोग भी बिना जाने समझे इसे शेयर करते रहे। नंबर और खबर की जांच किए बगैर इसे सत्य मानने लगे। बहरहाल इस नंबर से डरने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है।