Advertisement
31 August 2016

देशभर में पिछले साल चाेरों ने 8,210 करोड़ की संपत्ति पर किया हाथ साफ

google

 

 

जिसमें से महज 1,350 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बरामद की जा सकीं।

Advertisement

चाेेरों के हाथ की इस सफाई का खुलासा एनसीआरबी ने किया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 719 करोड़ रुपये की चोरी राष्‍ट्रीय राजधानी में दर्ज की गई, लेकिन दिल्ली पुलिस केवल 125 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बरामद कर सकी जोकि महज 17.5 प्रतिशत है।

वर्ष 2015 में चोरी की कुल संपत्तियों का 50 प्रतिशत अकेले महाराष्‍ट्र से रहा जहां 4,533 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों पर चोरों ने हाथ साफ किया और पुलिस द्वारा इसमें से केवल पांच प्रतिशत बरामद किया जा सका। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, चोरी, 8210 कराेड़, 2015, संपत्ति, एनसीआरबी, आंकड़ा, NCRB DATA, THEFT, INDIA, 8210 CRORE, DELHI, MAHARASHTRA
OUTLOOK 31 August, 2016
Advertisement