Advertisement
27 November 2016

नोटबंदी : गोरखपुर में 38 मजूदर अब तक करा चुके हैं नसबंदी

google

जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार नसबंदी को बढ़ावा देती है। इसी नीति के तहत उत्तर प्रदेश में नसबंदी कराने वाले पुरूष को 2000 रुपए और महिला को 1400 रुपए दिए जाते हैं।

मजदूरों ने कहा कि हर एक को नसबंदी कराने पर 2000 रुपए का चेक मिल रहा है और काम नहीं होने की वजह से उनके पास आराम करने का पूरा समय है। लिहाजा उन्होंने पैसे की परेशानी की वजह से ही नसवंदी कराई है।

इन मजदूरों ने पीएसआई (पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल) संस्‍था के पास आकर नसबंदी कराया है। इनमें से कुछ मजदूरों ने कहा कि उनकी नसबंदी कराने की वजह नोटबंदी है। गोरखपुर में पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल संस्‍था राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन और उत्‍तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों को नसबंदी के लिए आगे लाती है।

Advertisement

अलीगढ़ के नहरौला गांव के रहने वाले पूरन शर्मा ने पैसों की कमी से तंग आकर अपनी नसबंदी करा ली। पूरन शर्मा मिस्त्री हैं, उनके 2 बेटे और 1 बेटी है। पूरन के मुताबिक जब उन्हें कहीं से पैसे मिलने की उम्मीद नहीं रह गयी तो उन्होने अपनी नसबंदी कराने का फैसला किया।

पूरन शर्मा ने बताया, ”नोटबंदी के बाद मेरे पास पैसों की कमी थी। मेरे पास ना तोई जमीन और ना ही कोई और तरीका। मुझे पता चला कि नसबंदी कराने के बाद 2000 रुपये मिलते हैं. इसलिए मैंने नसबंदी कराने का फैसला किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, नसबंदी, यूपी, पीएम मोदी, note ban, operation, up, pm modi
OUTLOOK 27 November, 2016
Advertisement