Advertisement
28 April 2017

मेरठ में स्‍कूल का छात्रों को फरमान: योगी हेयरकट रखें, मांसाहारी टिफिन पर बैन

google

स्‍कूल ने कहा कि बच्‍चों को मिलिट्री कट बाल रखने की हिदायत दी गई है और उन बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो टिफिन में अंडा-मीट लेकर आते हैं। स्‍कूल के इस कदम से छात्रों के परिजन नाराज हैं। उन्होंने कोर्ट में मामला ले जाने की बात भी कही है।

मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के 'ऋषभ एकेडमी स्कूल' का है। स्कूल के सचिव रंजीत जैन ने यह फरमान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक फरमान नहीं मानने वाले दो बच्चों को स्कूल से बाहर भी निकाल दिया गया।

इस बारे में परिजनों ने बताया कि स्कूल में सचिव मनमानी कर रहे हैं। रंजीत जैन ने मीडिया से साफ कहा कि बाल मिलिट्री कट करवाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ऐसे बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो स्कूल में 'अंडा मीट' लेकर आते हैं।

पुलिस ने कहा कि अभी तक इस मामले में उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रिषभ एकेडमी, मेरठ, मांसाहारी, योगी हेयरकट, rishabh academy, meerut, non veg
OUTLOOK 28 April, 2017
Advertisement