26 April 2016
आपराधिक छवि वाले ज्यादा उम्मीदवार तृणमूल के
इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के द्वारा जारी विश्लेषण के अनुसार, पांचवें चरण में कुल 349 उम्मीदवार मैदान में हैं। 30 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। इनमें 67 उम्मीदवारों के खिलाफ मामले चल रहे हैं। 52 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले हैं। चार उम्मीदवारों पर हत्या के आरोप हैं। इनके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। नौ के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। 12 के खिलाफ महिलाओं पर उत्पीड़न के आरोप दर्ज हैं। भाजपा के 53 में से सात, तृणमूल के 53 में से 15, एसयूसीआई के 31 में से पांच के खिलाफ हत्या और अन्य संगीन मामले हैं। जिन विधानसभा सीटों पर तीन से ज्यादा उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं, वहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। ये क्षेत्र हैं- कोलकाता पोर्ट, कस्बा, जंगीपाड़ा, काकद्वीप, रायदीघी और सिंगूर।