Advertisement
19 September 2016

मप्र के नौकरशाहों में जनता से जुड़नेे की नहीं है रुचि

google

 

राज्य में 10 से 20 फीसदी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसर ही सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन ये भी फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से सिर्फ अपने सहयोगी, मित्र और परिजनों से जुड़े हैं। इनमें हाल ही में सर्विस में आए अफसरों की संख्या ज्यादा है। जबकि पुराने अफसर सोशल मीडिया से लगातार दूरी बनाए रखे हैं। इनमें से कुछ अफसर एन्ड्रॉयड फोन भी नहीं रखते।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि प्रदेश का हर अफसर सीधे जनता से जुड़े, ताकि प्रदेश सरकार के कामकाज का जनता के बीच सही आकलन हो सके। मैदानी स्तर पर योजनाओं का कितना पालन हो रहा है और जनता के बीच सरकार की क्या छवि है। इसको अधिकारी जानने की कोशिश करें। लेकिन अधिकारियों ने अब तक इस ओर कोई रुचि नहीं दिखाई है। 

Advertisement

सूूबे में दो साल बाद विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर संगठन विशेष ध्‍यान दे रहा है। विधायक, मंत्री और अफसरों की कार्यप्रणाली पर संगठन सख्ती भी बरत रहा है। इसे देखते हुए मुख्‍यमंत्री ने मैदानी कार्यों का फीडबैक लेने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। चौहान ने अफसरों को भी सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर जनता तक पहुंच बनाने को कहा था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्‍यप्रदेश, भाजपा, शिवराज सिंह चौहान, नौकरशाह, सोशल मीडिया, पीएम मोदी, pm modi, madhya pradesh, shivraj singh chauhan, social media, bjp
OUTLOOK 19 September, 2016
Advertisement