Advertisement
11 June 2015

म्यांमार का दावा, उसकी सीमा में नहीं मारे गए उग्रवादी

ADGPI

मंगलवार को भारत सरकार की ओर से दावा किया गया था कि भारतीय सेना ने म्यांमार में घुसकर और वहां की सेना के साथ मिलकर 15 उग्रवादियों को मार गिराया था। भारतीय सेना के मुताबिक, ये वही उग्रवादी थे जिन्होंने पिछले दिनों मणिपुर में सेना की एक टुकड़ी पर हमला कर 18 जवानों की जान ली थी। म्यांमार के राष्ट्रपति कार्यालय के निदेशक जाव हेती ने फेसबुक पोस्ट के जरिये जानकारी दी है कि भारतीय सेना ने अपनी ही सरहद में इस कार्रवाई को अंजाम दिया था और म्यांमार अपनी सरजमीं से किसी भी विद्रोही संगठन को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ गतिविधियां चलाने की इजाजत नहीं देगा और न ही इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
फेसबुक पोस्ट में हेती ने कहा है, “ततमादाव (म्यांमार की सेना) की थलसेना की बटालियन के माध्यम से हमें जानकारी मिली थी कि भारतीय सेना ने म्यांमार की सीमा पर भारतीय सरजमीं पर सैन्य अभियान चलाया था। म्यांमार किसी भी विदेशी को पड़ोसी मुल्क पर पीठ पीछे हमले करने की इजाजत देकर अपने लिए मुसीबत नहीं खड़ी करेगा।” म्यांमार के इस अधिकारी का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के मंत्रियों ने दावा किया था कि सेना की विशेष टुकड़ी ने म्यांमार में घुसकर अभियान चलाए और वहां छिपे उग्रवादियों के दो ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Army, Insurgents, Myanmar, म्‍यांमार, राष्‍ट्रपति, भारत-म्‍यांमार सीमा, सैन्‍य कार्रवाई, उग्रवादी
OUTLOOK 11 June, 2015
Advertisement