Advertisement
18 September 2016

अल्पसंख्यकों की ‘नई मंजिल योजना’ का हाल, आवंटन के बावजूद धनराशि जारी नहीं हुई

गूगल

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2015-16 के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नई मंजिल नाम से एक नई एकीकृत शिक्षा और आजीविका पहल शुरू की गई है। परंतु यह वित्त वर्ष 2016-17 में चालू की गई। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई मंजिल योजना के अधीन कुल आवंटन 155 करोड़ रूपये है। लेकिन कोई धनराशि अभी तक जारी नहीं की गई है और अभी तक कोई वास्तविक सत्यापन नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा और उनके कौशल विकास की दिशा में एक एकीकृत एवं समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया है ताकि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं द्वारा अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने और उनके बीच बेरोजगारी की ऊंची दर की समस्याओं से निजात पाई जा सके।

नई मंजिल परियोजना से मुख्यत: वे अल्पसंख्यक युवा लाभान्वित होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के दायरे में होंगे और जिनकी आयु 17 साल से लेकर 35 साल तक है। इस परियोजना की बदौलत इसके दायरे में आने वाले क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ उनके रोजगार कौशल में भी उल्लेखनीय सुधार संभव हो पाएगा। मुरादाबाद स्थित आरटीआई कार्यकर्ता सलीम बेग ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से नई मंजिल योजना की प्रगति की जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में अब तक धनराशि जारी नहीं होने की बात सामने आई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अल्पसंख्यक युवा, शिक्षा, कौशल विकास, नई मंजिल योजना, वित्तीय आवंटन, धनराशि, सूचना का अधिकार, रोजगार कौशल, आरटीआई कार्यकर्ता, सलीम बेग, Minority Youth, Education, Skill Development, Nai Manzil, Financial Sanction, Fund, RTI, Employment Skill, RTI Activist, Saleem Baigh
OUTLOOK 18 September, 2016
Advertisement