Advertisement
01 November 2016

जाकिर नाइक के एनजीओ को विदेशी चंदा नहीं मिलेगा

google

गृह मंत्रालय ने नाइक के एक और एनजीओ आईआरएफ एजुकेशनल टस्ट को भी पूर्व अनुमति श्रेणी में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिससे यह सरकार की अनुमति के बिना कोई विदेशी चंदा नहीं हासिल कर पाएगा।

आधिकारिक सूत्राें ने कहा कि इस कदम से पहले विभिन्न जांचों में सामने आया कि नाइक के संगठनों के लिए आने वाले धन का इस्तेमाल कथित रूप से युवाओं में कट्टरपंथी भावना भरने में और उन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने में शामिल है।

गौरतलब है कि विदेशी योगदान नियमन अधिनियम :एफसीआरए: के तहत आईआरएफ के पंजीकरण का सितंबर में नवीनीकरण किया गया था जबकि नाइक के खिलाफ कई जांच चल रहीं थीं। इसके बाद गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव और चार अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।

Advertisement

सरकार आईआरएफ को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित करने की प्रक्रिया में है और इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है।

महाराष्‍ट्र पुलिस से मिली जानकारी पर आधारित एक मसौदा नोट के अनुसार आईआरएफ के प्रमुख नाइक ने कथित रूप से कई भड़काउ भाषण दिये हैं और आतंकी दुष्प्रचार में संलिप्त है।

एक सूत्र ने कहा कि महाराष्‍ट्र पुलिस ने युवाओं में कट्टरपंथी भावना भरने और उन्हें आतंकी गतिविधियों की ओर लुभाने में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में नाइक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जाकिर नाइक, इस्‍लाम, उपदेशक, चंदा, भाजपा, पीएम मोदी, राजनाथ, zakir naik, islam, preacher, donation, bjp, rajnath, pm modi
OUTLOOK 01 November, 2016
Advertisement