Advertisement
27 December 2016

नोटबंदी से अब भी राहत नहीं, बैंक की कतार में खड़े बुजुर्ग की मृत्यु

google

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के हतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के निवासी गरजू चौधरी :70: सोमवार को सहतवार कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकालने गये थे। वह कतार में खड़े थे, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर गये और उनकी तत्काल मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि कतार में खड़े अन्य लोगों के हस्तक्षेप से बैंक शाखा प्रबन्धक ने मृतक की पत्नी को धन का भुगतान कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एऩ. एस. ने बताया कि उन्होंने इस मामले में संबंधित उपजिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, मौत, एटीएम, बैंक, कतारे, नोट, note ban, senior citizen, death, up
OUTLOOK 27 December, 2016
Advertisement