Advertisement
31 March 2017

नोट बदलने की सुविधा समाप्त, प्रवासी भारतीय 30 जून तक जमा करा सकेंगे नोट

गूगल

हालांकि, प्रवासी भारतीयों :एनआरआई: के पास अभी पुराने नोटों को बदलने के लिए 30 जून तक का समय है। प्रत्येक एनआरआई सिर्फ 25,000 रुपये तक ही पुराने नोट बदलवा सकता है।

रिजर्व बैंक के पांच कार्यालयों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और नागपुर के बाहर शुक्रवार यानी 31 मार्च को अंतिम दिन लंबी लंबी कतारें लगी रहीं।  पुराने नोटों को बदलने के लिए अधिकृत शाखाओं की संख्या कम होने की वजह से लोग काफी दूर-दूर से रद्द नोटों को बदलवाने आए थे। कई लोगों को 6 से 7 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं कुछ मामलों में दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से उनको पूरा-पूरा दिन लग गया।

वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसी सप्ताह राज्यसभा को बताया कि कई ऐसे लोग भी लाइनों में खड़े हुये जो वास्तव में नोट बदलवाने के पात्र ही नहीं थे। बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के आने से लाइनें लंबी रही।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ने पात्रता मानदंडों के बारे में अपनी वेबसाइट पर पूरा ब्योरा डाला है। भारत आने वाले प्रवासी भारतीयों को हवाईअड्डे पर रेड चैनल के जरिये आने की जरूरत है ताकि उनके पास उपलब्ध बंद नोटों का ब्योरा दिया जा सके। इसके बाद उन्हें एक प्रमाणपत्र वहां से प्राप्त करना होगा जो उन्हें रिजर्व बैंक को नोट बदलने के दौरान दिखाना होगा।

प्रवासी भारतीयों को 30 जून तक पुराने नोट बदलने की सुविधा मिलेगी। नोट बदलने की यह सुविधा विदेशी विनिमय प्रबंधन :मुद्रा का निर्यात और आयात: नियमन, 2015 के तहत मिलेगी। इन नियमनों के तहत प्रति व्यक्ति अपने साथ सिर्फ 25,000 रुपये तक ही पुरानी बंद करेंसी ला सकता है। भाषा

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, जमा, समय सीमा, एनआरआई, note ban, nri, deposit, time limit
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement