Advertisement
26 May 2016

स्पाइसजेट के विमान के टायलेट में मिला एक किलो सोना

google

सूत्राें ने कहा कि उड़ान के दौरान जल्दी-जल्दी शौचालय जाने वाले यात्री के व्यवहार में कुछ संदिग्ध दिखने पर चालक दल के प्रमुख ने शौचालय की जांच की। उन्होंने कहा, विस्तृत जांच में पाया गया कि सोने की छड़ों को अखबार में लपेट कर शौचालय में लगे टिश्यू बाॅक्स के पीछे अटकाया गया था। यह सोना स्पाइसजेट की एसजी-18 दुबई-कोच्चि उड़ान से बरामद किया गया। उस समय विमान कोच्चि अंतरराष्टीय हवाईअड्डे पर उतर चुका था। सूत्राें ने कहा कि मामले की जानकारी सीमाशुल्क अधिकारियों को दे दी गई है और सोने की छड़ें भी उन्हें सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान चालक दल ने शौचालय के एक कंपार्टमेंट को खोले जाने और बंद किए जाने की आवाज सुनी। एेसा उस समय हुआ, जब उक्त व्यक्ति शौचालय के अंदर था। सूत्रों के अनुसार, इस यात्री का व्यवहार उड़ान के दौरान और हवाईअड्डे पर उतरने के बाद संदिग्ध लग रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्‍पाइस जेट, सोना, दुबई, कोच्चि, पायलट, हिरासत, dubai, spice jet, gold, kochhi, custody
OUTLOOK 26 May, 2016
Advertisement