Advertisement
25 May 2016

एटीएम सही करो नहीं तो होगी कार्रवाई, आरबीआई की बैंकों को चेतावनी

google

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मूंदड़ा ने रिजर्व बैंक की एक टीम द्वारा हाल में 4,000 एटीएम के सर्वे का हवाला देते हुये कार्रवाई की बात कही है। टीम ने पाया कि एक तिहाई एटीएम काम करने की स्थिति में नहीं थे। विभिन्न बैंकों के ये एटीएम देश के विभिन्न हिस्सों में पाये गये। मूंदड़ा ने एक बैंकिंग कार्यक्रम में कहा कि, ‘सर्वेक्षण के परिणाम संतोषजनक नहीं थे। एक तिहाई एटीएम सर्वे के समय काम करने की स्थिति में नहीं पाये गये।’

रिजर्व बैंक की टीम द्वारा किये गये सर्वेक्षण में और भी कई खामियां पाई गई। इनमें प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री, दिब्यांगों के लिये सुविधायें तथा ऐसे ही कई अन्य नियामकीय निर्देशों का भी उल्लंघन पाया गया। डिप्टी गवर्नर ने कहा कि जो भी खामियां पाई गई, ‘हम उनके बारे में जरूरी निरीक्षण कारवाई कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेष को अपने शीर्ष कार्य एजेंडे में शामिल किया है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये एटीएम एक अहम हिस्सा है। इसके बावजूद यह पाया गया है कि बैंक इस मामले में नियामक द्वारा सुझाये गये अनुपालन स्तर को बरकरार नहीं रख रहे हैं।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस साल फरवरी में सार्वजनिक क्षेत्र और उनके नेतृत्व वाले 56 वाणिज्यिक बैंकों के 1,00,671 एटीएम बैंक शाखा के साथ और 96,656 एटीएम शाखा से अलग स्थित हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रिजर्व बैंक, केंद्रीय बैंक, एटीएम, कार्रवाई, बैंक, RBI, bank, atm, central bank, action, worthless
OUTLOOK 25 May, 2016
Advertisement