Advertisement
15 November 2016

संसद सत्र : मंत्रियों-सांसदों को छोड़ किसी और का इंटरव्यू नहीं ले पाएंगे पत्रकार

google

 

नए निर्देश के अनुसार मीडियाकर्मियों से कहा गया है कि संसद परिसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी हस्तियां अगर आपको दिखती हैं तो आप न तो उनसे हाय-हेलो कीजिए और न ही उनसे बातचीत कीजिए या फोटो खींचिए।

निर्देश के अनुसार अगर पत्रकार ऐसा करते पाए गए तो लोकसभा सचिवालय आरोपी मीडियाकर्मी को दो दिनों के लिए संसदीय रिपोर्टिंग करने से सस्पेंड कर सकता है। लोकसभा सचिवालय का प्रेस और पब्लिक रिलेशन्स विंग ने मीडियाकर्मियों को जारी दिशानिर्देश में बड़े पैमाने पर क्या करें और क्या न करें की सूची सौंपी है।

Advertisement

जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कोई भी मीडियाकर्मी लोकसभा सचिवालय के प्रेस एंड पब्लिक रिलेशन्स विंग से बिना अनुमति लिए मंत्री या संसद सदस्य को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति से न तो इंटरव्यू ले सकता है, ना फोटोग्राफ खींच सकता है और न ही बातचीत कर सकता है।' मीडियाकर्मियों ने इस तरह के प्रतिबंध को अनुचित बताया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद सत्र, राहुल गांधी, कांग्रेस, नोटबंदी, नेता, इंटरव्‍यू, parliament, interview, minister, rahul gandhi, congress, pm modi, session
OUTLOOK 15 November, 2016
Advertisement