Advertisement
03 April 2016

बिना स्थायी प्रिंसिपल के चल रहे हैं डीयू के 22 से ज्यादा कॉलेज

साभार एनडीटीवी

देश की राजधानी दिल्ली स्थित डीयू के 22 से भी ज्यादा कॉलेजों का कामकाज बिना किसी स्थायी प्रिंसिपल के चल रहा है। स्थायी प्रिंसिपल के बिना चले रहे प्रतिष्ठित कॉलेजों में हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, किरोड़ीमल कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज शामिल हैं। यह कॉलेज या तो कार्यवाहक प्रिंसिपल या तो किसी ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) की देखरेख में चल रहे हैं। हिंदू कॉलेज में प्रिंसिपल का पद पिछले कुछ वर्षों से रिक्त पड़ा है और वर्तमान में यह एक कार्यवाहक प्रिंसिपल की देखरेख में चल रहा है। कॉलेज की वेबसाइट से पता चलता है कि इसे वर्ष 2008 तक प्रिंसिपल द्वारा चलाया जा रहा था। इसी तरह चलने वाले अन्य कॉलेजों में राजधानी कॉलेज, गार्गी कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनोमिक्स, देशबन्धु कॉलेज, भारती कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, भारती कॉलेज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज शामिल है।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के एक सदस्य ने कहा, विश्वविद्यालय में बहुत सारे पद खाली पड़े हैं। नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी तरह से रक गई है। हमने इस मुद्दे को कई बार उठाया, कुछ कॉलेजों में वर्षों से पर्याप्त प्राध्यापक और स्थायी प्रिंसिपल नहीं हैं। शिक्षकों के करीब 4000 पद खाली पड़े हैं। डीयू के एससी-एसटी फोरम के संयोजक हंसराज सुमन ने विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्ति में आरक्षण तालिका का अनुसरण ठीक से नहीं किए जाने का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने कहा, डीयू अध्यादेश के अनुसार ओएसडी की नियुक्ति केवल छह महीने की अवधि के लिए है क्योंकि यह एक अस्थायी व्यवस्था है। इसकी अवधि के विस्तार के लिए कुलपति से अनुमति की जरूरत होती है। इतने वर्षों से इन कॉलेजों का ओएसडी या कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा चलते रहना चिंता की बात है।

Advertisement

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रिंसिपल की नियुक्ति प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है और कुलपति दिनेश सिंह की सेवानिवृत्ति और नए कुलपति योगेश त्यागी के पदभार संभालने की बीच की अवधि में हुए परिवर्तन की वजह से इसमें देरी हुई। डीयू के प्रवक्ता मलय नीरव ने बताया, कुलपति के रूप में दिनेश सिंह के कार्यकाल के समाप्त होने के तीन महीने पहले, मानव संसाधन विकास मंत्राालय ने सभी नियुक्तियों को बंद करने का निर्देश दिया था। दिनेश सिंह अक्तूबर में सेवानिवृत्त हुए थे और नए कुलपति ने पिछले महीने अपना कार्यभार संभाला है। प्रवक्ता मलय नीरव ने कहा, इस अविध के दैरान नियुक्ति की प्रक्रिया रुक गई थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया है। पदों को विज्ञापित किया गया है, जल्द ही साक्षात्कार लिए जाएंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू, स्थायी प्रिंसिपल, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, नियुक्ति प्रक्रिया, हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, किरोड़ीमल कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, कार्यवाहक प्रिंसिपल, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, ओएसडी, राजधानी कॉलेज, गार्गी कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ हो
OUTLOOK 03 April, 2016
Advertisement