Advertisement
12 December 2016

ओवैसी बोले, मुस्लिम इलाकों में एटीएम में नोट नहीं डाले जा रहे

google

ओवैसी ने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी वाले इलाके में एटीएम खाली पड़े हैं। वहां नोट नहीं डाले जा रहेे हैं। एक ताे मुस्लिम बहुल इलाके में बैंक नहीं खोले जाते हैं। इन इलाकों में एटीएम कम है और यहां नोट भी नहीं डाले जा रहे हैं।

ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार कैशलेश के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के जरिये मुसलमानों से भेदभाव किया जा रहा है। पिछले दिनों बैंकों व एटीएम से पैसे निकलवाते समय कई लोग मर गए। बाजारों में लोगों को काफी दिक्‍कतें हो रही हैं।

ओवैसी ने बीते दिनों कहा था कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे किसी तैयारी के बिना लिया हुआ है। इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी।

Advertisement

भाजपा ने ओवैसी के इस तरह के आरोपों के जवाब में कहा है कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं। मोदी सरकार ने ही आम आदमी के बैंक खाते खुलवाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओवैसी, हैदराबाद, एटीएम, नोट, मुस्लिम इलाके, देश, india, hyderabad, atm, note, muslim area
OUTLOOK 12 December, 2016
Advertisement