13 July 2016
महाराष्ट्र में आेवैसी को तगड़ा झटका, एआईएमआईएम का रजिस्ट्रेशन रद्द
मीडिया में आई खबरों के अनुसार महाराष्ट्र में इस तरह राजनीतिक दल के रूप में इन दोनों पार्टियों की मान्यता अब रद्द हो गई है। दोनों पार्टियों के खिलाफ यह कार्रवाई आय और फंड की जानकारी ना देने पर हुई है। चुनाव आयोग के ऐसे कदम के बाद एआईएमआईएम और पीस पार्टी महाराष्ट्र में पंचायत और महानगर पालिका चुनाव नहीं लड़ सकेंगी।
ये दोनों दल महाराष्ट्र के स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव लड़ नहीं सकेंगे। नियमों की अनदेखी और उस पर की गई लापरवाही के चलते दोनों दलों का पंजीयन रद़द किया गया है। ओवैसी की पार्टी को महानगर पालिका केे चुनाव में बड़ी उम्मीद थी। एजेंसी