आतंक पर तनाव : ट्रेड फेयर में इस बार नहीं लगेगा पाकिस्तानी स्टॉल?
देश के प्रमुख उद्योग संगठन एसोचैम के डी.एस. रावत का कहना है कि इस बार संभव है कि पाकिस्तान की सांकेतिक उपस्थिति भी न हो। उनके स्टॉल लगने की बात तो बहुत दूर की है।
गौर हो कि ट्रेड फेयर में पाकिस्तान के डिजाइनर सूट, मसाले, हैंडीक्राफ्ट और कबाब-बिरयानी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। अधिकांश लोग इसी वजह से पाक के स्टॉल में जमा होते हैं। दोनों देशों में पहले भी तनाव रहा है,लेकिन पाकिस्तान का स्टॉल ट्रेड फेयर में लगता रहा है। तनावपूर्ण संबंधों का कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा।
इधर पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि हाल ही में ट्रेड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान ने सितंबर या अक्टूबर में भारत में होने वाले ट्रेड फेयर 'आलीशान पाकिस्तान' का आयोजन रद्द कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि ट्रेड फेयर में पाकिस्तान की भागीदारी इस बार संभव नहीं हो।