Advertisement
24 May 2016

प्रशांत किशोर की कंपनी को आयकर नोटिस

google

हालांकि रिकॉर्ड्स के अनुसार किशोर वर्तमान में इस कंपनी से जुड़े हुए नहीं हैं। पीएम मोदी को जिताने के बाद पिछले साल प्रशांत किशोर ने इंडियन पॉलीटिकल एक्‍शन कमिटी के साथ बिहार में नीतीश कुमार के लिए काम किया। वहीं अभी वे उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। अंग्रेजी मीडिया के अनुसार नासिक स्थित सेंट्रल एक्‍साइज इंटेलीजेंस के डीजी ने यह नोटिस जारी किया है। टैक्‍स विभाग ने कंपनी से पिछले चार साल की कमाई और कमाई के स्रोत की जानकारी देने को कहा है। उल्‍लेखनीय है कि कंपनी सीएजी का गठन 2013 में हुआ था। मीडिया के अनुसार यह नोटिस 26 अप्रैल को जारी किया गया और कंपनी के अहमदाबाद स्थित दफ्तर में भेजा गया। विभाग की तरफ से कंपनी के अधिकारियों को पेश होने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने बताया कि फाइनेंस एक्‍ट 1994 के तहत कंपनी के खिलाफ जांच हो रही है। इसके अंतर्गत वार्षिक लेखाजोखा, बिल, खर्च का बहीखाता, बैंक स्‍टेटमेंट और पेमेंट स्लिप मांगी गई हैं। यह दस्‍तावेज मुहैया न कराए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 174 और 175 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, चुनावी जंग, रणनीतिकार, प्रशांत किशोर, आयकर विभाग, नोटिस, income tax notice, nasik, prashant kishore, loksabha election, pm modi, planner
OUTLOOK 24 May, 2016
Advertisement