23 September 2016
राफेल से ताकत तो बढ़ेगी, पर जरूरत ज्यादा स्क्वाड्रन की
बहरहाल, राफेल विमान बनाने वाली डेसाल्ट कंपनी भारतीय वायुसेना की जरूरत के अनुसार इसमें बदलाव कर रही है। एक यूरोपीय मिसाइल निर्माता कंपनी एमबीडीए इसमें फिट की जा सकने वाली मीटियोर मिसाइल बना रहा है, जो 100 किलोमीटर तक हवा से हवा में मार कर सकेगी। एमबीडीए द्वारा तैयार की जा रही स्टॉर्म शैडो मिसाइल (फ्रांसीसी सेना में स्कैल्प कही जाने वाली मिसाइल) को भी राफेल में फिट किया जा सकेगा। इसकी मारक क्षमता 560 किलोमीटर की है। इसमें भारतीय ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल भी लगाई जा सकेगी।