Advertisement
09 June 2016

सहारा की और भू-संपत्तियों को नीलामी पर चढ़ाने की तैयारी में सेबी

google

सेबी की ओर से 10 अन्य जमीन के टुकड़ों को बेचने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। इनमें पांच-पांच भू-सम्पत्तियों की नीलामी अगले महीने चार और सात तारीख को की जानी है और इसके लिए उनका कुल आरक्षित मूल्य 1200 करोड़ रुपये रखा गया है।

इस तरह बिक्री की नयी सूची को मिलाकर अब तक नीलाम की जाने वाली सम्पत्तियों का कुल न्यूनतम मूल्य 3,100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में ऐसी और सम्पत्तियों को नीलामी पर चढ़ाने के नोटिस जारी किये जाने की संभावना है। एसबीआई कैप ने आज जारी एक सूचना में कहा कि वह 13 जुलाई को आठ परिसंपत्तियों की नीलामी करेगी। इसके लिए कुल आरक्षित मूल्य 1,196 करोड़ रुपये तय किया गया है। एचडीएफसी रीयल्टी ने एक अलग सूचना में कहा कि वह 15 जुलाई को 702 करोड़ रुपए से अधिक के आरक्षित मूल्य पर पांच परिसंपत्तियों की नीलामी करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सहारा समूह, सेबी, सुब्रत राय, संपत्ति, नीलामी, रकम वसूली, sahara, asset, sebi, subrat rai, auction
OUTLOOK 09 June, 2016
Advertisement