गुजरात में पत्रकार को मार डाला, भाजपा नेता के बेटे पर हत्या का आरोप
रतिलाल सुरेजा गुजरात के मोदी सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। परिजनों का कहना है कि पिछले एक साल से किशोर दवे और डॉ. भावेश सुरेजा के बीच विवाद चल रहा था। डॉ. सुरेजा के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसे किशोर दवे ने अपने अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद भावेश ने किशोर के खिलाफ मनहानि का केस भी किया था।
परिजनों ने कहा कि दवे को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं। जयहिंद का जूनागढ़ के वनजारी चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स में कार्यालय है। दवे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। किशोर दवे की मौके पर ही मौत हो गई। जब किशोर दवे का सहायक ऑफिस आया तब सबसे पहले उसने खून में सनी लाश देखी और पुलिस को खबर दी।
गुजरात पुलिस हत्या मामले की जांच कर रही है। मामले में डॉ. भावेश सुरेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. किशोर दवे के भाई प्रकाश दवे ने बताया की हत्या रतिलाल सुरेजा और उनके बेटे डॉ. भावेश सुरेजा ने ही करवाई है। प्रकाश ने आरोप लगाया कि सुरेजा के गुंडे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां दे चुके थे। उन्होंने बताया कि पुलिस में इसकी लिखित शिकायत की गई थी।