Advertisement
06 July 2015

पोस्‍टमार्टम में अक्षय की मौत की वजह पर राय सुरक्षित

twitter

झाबुआ। व्‍यापमं घोटाले की कवरेज के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत का मामला उलझता जा रहा है। मध्‍य प्रदेश सरकार अक्षय सिंह के विसरा नमूने की जांच दिल्‍ली के एम्‍स से कराने पर सहमत हो गई है। लेकिन उनकी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं किया गया है। उनके शव का पोस्‍टमार्टम करने वाले गुजरात के दाहोद जनरल हॉस्पिटल के डॉक्‍टरों ने मौत की वजह को लेकर अपनी राय सुरक्षित रख ली है। भाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने संवाददाताओं को बताया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण पर राय सुरक्षित रख ली गई है। प्रशासन ने विसरा को जांच के लिए एम्स भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

माना जा रहा है कि एम्‍स में होने वाली विसरा जांच के नतीजों से किसी प्रकार के टकराव से बचने के लिए संभवत: पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। उधर, अक्षय सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने झाबुआ के मेघनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के एक दल को घटना वाले दिन अक्षय के साथ रहे लोगों के बयान लेने के लिए दिल्ली रवाना किया गया है। यह दल दिल्ली के उस कैमरामैन से भी पूछताछ करेगा जो उस वक्त अक्षय के साथ था जब उनकी अचानक से मौत हो गई थी।

इससे पहले रविवार को राज्‍य के पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि राज्‍य सरकार ने अक्षय के विसरा नमूने की जांच एम्स-दिल्ली तथा केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री से कराने का फैसला किया है। अक्षय सिंह के परिजनों ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विसरा जांच मध्‍य प्रदेश से बाहर दिल्‍ली के एम्स में भेजने की मांग की थी। इंडिया टुडे समूह ने भी मध्य प्रदेश सरकार से विसरा नमूने को जांच के लिए राज्य के बाहर किसी प्रयोगशाला में भेजने की मांग की थी। 

Advertisement

 

-एजेंसी इनपुट 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Journalist, Akshay Singh, death, autopsy, पत्रकार, अक्षय सिंह, मौत, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट, व्‍यापमं घोटाला
OUTLOOK 06 July, 2015
Advertisement