मधुजाला : सेक्सटोर्शन का मायाजाल
डिजिटल क्रांति के बाद से इंटरनेट दोधारी तलवार की तरह हो गया है। जहां एक तरफ इससे दुनिया इनसान की उंगलियों पर आ गई है, वहीं दूसरी तरफ एक क्लिक पर उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटने का खतरा भी बढ़ गया है। शातिर लोग हर समय इस जुगत में लगे हैं कि किस तरह से किसी का बैंक एकाउंट खंगाला जाए। इस क्रम में सेक्सटॉर्शन एक बड़ा हथियार बनकर सामने आ रहा है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग गिरोह बनाकर अलग-अलग आयु के पुरुषों को शिकार बना रहे हैं और ब्लैकमेल कर के मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। हाल की चंद घटनाएं:
जनवरी 2023 अहमदाबाद
गुजरात निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग को वाट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से अपना शिकार बनाया गया और 2.70 करोड़ रुपए लूट लिए गए। बुजुर्ग व्यक्ति को वर्चुअल सेक्स के लिए उकसा कर ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया गया।
जनवरी 2023 सूरत
सूरत निवासी व्यापारी को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही लड़कियों ने मोबाइल चैट के माध्यम से अपने जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेलिंग से 30 लाख रुपए वसूल लिए।
दिसंबर 2022 पटना
छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारी के बेटे को कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर पटना में 21.75 लाख रुपए का चूना लगाया गया। लड़के को सोशल मीडिया के माध्यम से कॉलगर्ल सर्विस के बारे में बताया गया और फिर ब्लैकमेलिंग के माध्यम से पैसे एकाउंट में जमा करवा लिए गए।
दिसंबर 2022 मुजफ्फरपुर
सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी आइएसआइ एजेंट को गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए जमालपुर निवासी युवक को हनी ट्रैप में फंसाया गया और उससे रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन कारखाना डिपार्टमेंट की तस्वीरें मंगवाई गईं।
दिसंबर 2022 दिल्ली
दिल्ली निवासी कारोबारी युवक को टिंडर ऐप के माध्यम से फंसाया गया और उसकी तस्वीर शेयर करने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये 1.17 लाख रुपए एकाउंट में जमा करवाए गए। युवक से जब बार-बार पैसे की मांग की गई तो उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
दिसंबर 2022 नोएडा
नोएडा निवासी युवक को मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल सेक्स के लिए उकसाया गया और फिर ब्लैकमेल से 3 लाख 28 हजार रुपए वसूल किए गए।
अक्टूबर 2022 बांद्रा
बांद्रा निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग को वाट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल सेक्स में शामिल किया गया और फिर ब्लैकमेल कर के 17.80 लाख रुपए एकाउंट में जमा करवाए गए।
अक्टूबर 2022 नवी मुंबई
नवी मुंबई निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को वाट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल सेक्स के लिए उकसाया गया और 1.27 लाख रुपए एकाउंट में जमा कराए गए।
अगस्त 2022 खार मुंबई
खार मुंबई निवासी 43 वर्षीय आदमी को सोशल मीडिया के माध्यम के वर्चुअल सेक्स के लिए उकसाया गया और 7.53 लाख रुपए एकाउंट में जमा करवाए गए।