Advertisement
23 March 2017

शिवसेना सांसद ने कहा, हां एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से 25 बार मारा

google

उस्‍मानाबाद से सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को पीटने की बात स्वीकार करते हुए कहा, “हां मैंने उसे सैंडल से 25 बार मारा है।

मीडिया के मुताबिक एयर इंडिया कर्मचारियों से सांसद की सीट को लेकर कहा-सुनी हो गई थी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और टीम गठित की है जो पूरे मामले की जांच करेगी। रवींद्र गायकवाड़ का दावा है कि उन्होंने बिजनेस क्लास की टिकट खरीदी थी पर उन्हें इकॉनमी क्लास की सीट दी गई।

Advertisement

गायकवाड ने आगे बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। वहीं गायकवाड सिर्फ चप्पल से मारने की बात कुबूलने तक ही नहीं रुके। जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप सांसद हैं और ऐसा काम करना आपको शोभा देता है तो उन्होंने पत्रकार को टोकते हुए, बेहद आक्रामक रवैये में कहा- “तुम क्या चाहते हो? सांसद हूं तो क्या मैं चुपचाप गालियां सुनता?”

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा- “देश के किसी भी नागरिक को मारपीट नहीं करनी चाहिए।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिवसेना सांसद, एयर इंडिया कर्मचारी, सैंडल, मारपीट, sandle, shivsena mp, usmanabad, air india
OUTLOOK 23 March, 2017
Advertisement